संदिग्धपरिस्थितियो में विवाहिता की मौत, मायके वालो ने हत्या का लगाया आरोप
रिर्पोट-आशीष निषाद
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के झीसूपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता हुआ विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका खुशबू पत्नी रिंकू उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। मृतिका के दो पुत्र हैं। पहला पुत्र राज उम्र दस वर्ष और दूसरा पुत्र युवराज उम्र पांच वर्ष है।
घटना की सूचना जब उसके माता पिता को हुई तो वह मृतिका के गांव झीसूपुर पहुंचे। बता दें कि मृतिका का मायका ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना हंसवर जिला अंबेडकर नगर है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका और उसके पति की मां सगी बहन हैं। वहीं मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि मृतिका खुशबू के परिजनों ने ही उसकी हत्या की है। फिलहाल मामले की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतिका की मां अनीता का कहना है कि मेरी पुत्री की हत्या उसकी सास सुनीता, ससुर राजेन्द्र, जेष्ठ पिंटू और जेठानी गुड्डी ने मिलकर की गई है। मृतिका की मां का कहना है कि पिछले कई दिनों से उसके परिवार वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। बीते दिनों विवाद हुआ था तो उसने डायल 112 की टीम को भी सूचना दिया था। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने दबाव बनाकर जबरन सुलह करवा लिया था। वहीं थानाध्यक्ष पर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment