24 C
en

कंस्ट्रक्शन प्लांट से चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

 रिपोर्ट _शैलेन्द्र शर्मा 



आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाने की पुलिस ने कंस्ट्रक्शन प्लांट से सामान चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि कंस्ट्रक्शन प्लांट पर काम करने वाले कैलाश में मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी प्लांट से चोर लोहे के गाटर व बेलन चुरा ले गए हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई कि इसी बीच मेहनगर के उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी चोरी करने वाले चोर इन वल पुलिया के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक शिव कुमार यादव अपने हम रानियों के साथ दबिश देकर चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही उनके निशानदेही पर चोरी के सामान को बरामद कर लिया। पकड़े गए चोरों में सोनू किशन राजकुमार व इंद्रजीत सभी मेहनगर थाना क्षेत्र के जियासर गांव के निवासी हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment