विश्व जनसँख्या दिवस पर निकाली जागरूकता रैली दिया सीमित परिवार का संदेश
मऊ: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही सीमित परिवार के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर सीएमओ ऑफिस परिसर से जन जागरूकता रैली निकली गयी, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंदकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला अस्पताल सहित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर परिवार को सीमित रखने के बारे में योग्य दंपतियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ डा. नंदकुमार ने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है जब परिवार सीमित होगा । आज के दौर में संतुलन बनाए रखने के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण की ज्यादा जरूरत है । उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य दंपत्ति को चिन्हित करने का काम करेंगी। योग्य दंपत्ति का अभिप्राय यह है कि जिन जोड़ो को परिवार नियोजन को लेकर परामर्श की आवश्यकता होती है, ऐसे दंपत्ति को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों 'बास्केट ऑफ च्वाईस' के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया जाता है। 31 जुलाई तक जिले में सेवा प्रदायगी पखवाड़ा मनाया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर यूपीटीएसयू एवं पीएसआई इंडिया के सहयोग से सीएमओ ऑफिस परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी आयोजन किया गया। साथ ही रैली निकाली गई, जो जिला महिला अस्पताल से होते हुए बस स्टैंड पर जा कर समाप्त हुई, रैली में “सारथी वाहन” के जरिये लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसके पहले चरण में 20 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया जायेगा । जिसके बाद अब अगले चरण में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा । हर इच्छुक लाभार्थियों के लिए जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय समेत सभी केंद्रों पर नसबंदी पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध है।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जिले के 09 सामुदायिक केंद्र -36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत 225 सब सेंटरों, तथा उसी में 165 हेल्थ वेलनेस सेंटरों के कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) के माध्यम से परिवार नियोजन का प्रचार प्रसार जोरशोर से किया जा रहा है। पीएसआई इंडिया के केवल सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस पखवाड़े में प्राइवेट हॉस्पिटल एवं फॉक्सी संस्था भी अपना अहम योगदान दे रहे है ।
कार्यक्रम में डा. वकील अली, मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार सुरेश कुमार, मंडलीय एफपीएलएमआईएस मैनेजर आशीष त्रिपाठी, आईएमए के अध्यक्ष डा. एन.के. सिंह के साथ डा. सुरेन्द्र नाथ राय, डा. राहुल राय ,डा. सीएस साहनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ, कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष सिंह, अरविन्द कुमार वर्मा – डी०इ०आई०सी० मैनेजर, मोहम्मद सरीफ – जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, जिला कॉर्डिनेटर देवेंद्र प्रताप, दुर्गा प्रताप सिंह, बबलू कुमार,सौरभ साहनी, अभिषेक शर्मा अर्बन की सभी आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पीएसआई इंडिया से प्रियंका सिंह मौजूद रहीं ।
Post a Comment