बलिया: नौ दिवसीय हवनात्मक महारूद्र यज्ञ एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा
बलिया। परिखरा स्थित बाबा परमहंस नाथ शिवमंदिर परिसर में सावन मास के श्रावण शुक्लपक्ष द्वितीया पर नौ दिवसीय हवनात्मक महारूद्र यज्ञ एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ गुरूवार को हुआ। इस दौरान कथा वाचक शशिकांत महाराज जी ने मलमास की विषेशता के बारे में बताते हुए कहा कि इसे को पुरूषोत्तम मास या अधिक मास भी कहा जाता है। इस मास में मनुष्य जो भी भजन, सतकर्म व धर्म का कार्य करता है, उसका हजार गुना फल प्राप्त करता है। साथ ही पीपल के पेड की जडों में जल चढाकर पूजा अर्चन करने से भगवान विष्णु की अपार कृपा बनी रहती है। जिससे मनुष्य स्वस्थ्य और दिर्घायु बना रहता है। महाराज जी ने बताया कि भगवान राम की स्तुति के बिना किसी भी सत्संग या कथा का फल प्राप्त नही किया जा सकता। इसीलिए हमें कोई भी कार्य करने से पूर्व राम का स्मरण अवश्य ही करना चाहिए। साथ ही श्रध्दालुओं से आग्रह किया कि आप जितनी देर कथा में बैठ रहे हैं उतनी देर अपना ध्यान कहीं व्यर्थ में न भटकाएं। कहा कि शिव महापुराण कथा बहुत ही कल्याणकारी होता है। जिसका लाभ उठाकर अपने जीवन को सफल और सरल बना लेना चाहिए। इस दौरान श्रध्दालुओं ने भक्ति विभोर होकर कथा का आनंद उठाया। इस मौके पर चन्द्रभान सिंह, दयानंद मिश्रा, भूल्लू सिंह, पूर्व प्रधान संजीत सिंह, राम प्रवेश सिंह, मुकेश मिश्रा, डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अमन मिश्रा, रमावती देवी, दामोदर सिंह, कुबेर सिंह, ईश्वर दयाल, दिवेश सिंह, मोहन सिंह व रजत सिंह सहित हजारों श्रध्दालु मौजूद रहे।
Post a Comment