दिल्ली की महिला जायरीन का ट्रेन में छूटा बैग और मोबाइल, आरपीएफ ने लौटाया
दिल्ली की महिला जायरीन का ट्रेन में छूटा बैग और मोबाइल, आरपीएफ ने लौटाया
दिल्ली निवासी एक महिला जायरीन ट्रेन बहराइच के दरगाह में जियारत करने पहुंच गई। जबकि उसका मोबाइल और बैग ट्रेन में छूट गया। बैग आरपीएफ पुलिस के हाथ लग गई। महिला के अपने मोबाइल पर फोन करने पर उसे आरपीएफ इंस्पेक्टर ने उसके सुपुर्द कर दिया है।
दिल्ली के सीलमपुर न्यू बांगर 662 गली नंबर दो निवासी साजिदा पुत्री अहमद अली ट्रेन से गोंडा पहुंची। इसके बाद वह ट्रेन से ही गोंडा से बहराइच में स्थित दरगाह में जियारत के लिए आटो पर बैठ गई। महिला जायरीन का बैग ट्रेन में ही छूट गया। जिसमें नकदी, मोबाइल, एटीएम और अन्य सामान था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम राज ने बताया कि ट्रेन संख्या 0578 के बूथ संख्या 1987 में उप निरीक्षक शैलेश और कांस्टेबल शैलेश कुमार जांच कर रहे थे। जांच के दौरान रिलेटेड पर खेला आसपास के लोगों से उसने पूछताछ की लेकिन मेरे पास होने से इनकार कर दिया। तभी बैग में रखे मोबाइल पर उसी महिला का फोन आ गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद के महिला ने बैग अपना होने की बात बताई साथ ही बताया कि वह दरगाह में जियारत करने के लिए आई थी। इस पर थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी में महिला के सुपुर्द करते हुए लिखा पढ़ी की। महिला अपना खोया बाय पाकर काफी खुश दिखीं। उसने आरपीएफ पुलिस के प्रति आभार जताया
Post a Comment