चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मनाई की उनकी जयंती,युवाओ को चन्द्रशेखर आजाद की जीवन से प्रेरणा लेने का दिया संदेश
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ शहर को हर्रा की चुंगी स्थित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मनाई की उनकी जयंती,युवाओ को चन्द्रशेखर आजाद की जीवन से प्रेरणा लेने का दिया संदेश। बतादे कि शही चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती के अवसर पर ब्राहमण समाज कल्याण परिषद के पदाधिकारियो व सदस्यो ने सबसे पहले हर्रा की चुंगी पहुंचकर महापुरूष चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा की साफ-सफाई की, तत्पश्चात उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनका नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्राम्हण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष बृजेश नन्दन पाण्डेय ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद एक महान क्रांतिकारी थे, देश की आजादी में उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, अंग्रेजो से लड़ाई के दौरान वह हमेशा आगे रहे, संघर्ष करते थे, देश की आजादी के लिए अन्य जगहो पर युवाओ को संगठित कर आजादी की लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राणो की आहूति दे दी। उनके जीवन से नौजवानो को प्रेरणा लेनी चाहिए की देश और समाज के प्रति अपने प्राणो को भी न्यौछावर करना पड़े तो उसके प्रति समर्पित रहे।
Post a Comment