24 C
en

सीएमएस ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर जताई नाराजगी

 

रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा







आजमगढ। जिला मण्डली अस्पताल में आज सीएमएस ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ कर्मचारी जहां डेस में नही मिले वही सफाई व्यवस्था सही नहीं मिलने पर उन्होने नाराजगी जाहिर की। 

मगलवार को  जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डा0 रीता दूबे ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने इमरजेंसी, सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान डयुटी के दौरान कई कर्मचारी डेस में नहीं मिलने पर सीएमएस ने फटकार लगाई । निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों ने शौचालय में सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमएस से शिकायत की। जिसके बाद सीएमएस ने शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे अस्पताल परिसरा में सुज्ञई व्यवस्था सही नहीं मिली। निरीक्षण के बाद सीएमएस डा0 रीता दूबे ने कहा कि ओपीडी से लेकर वार्डो का निरीक्षण किया गया। कुछ लोग डेस में नहीं थे उनको निर्देर्शित किया गया और चेतावनी दी गई पुनः कमीयां मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। सफाई व्यवस्था पर उन्होने कहा कि सफाई औसदन ठीक ही है लेकिन इसमें मरीज व तीमादार सहयोग नहीं कर रहे है। वाडो में लगी जाली को फाडकर कूडा फेंक रहे है। इसके लिए भी  संबन्धित को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखें और सफाई व्यवस्था सुदृण रखें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment