24 C
en

बलिया: महंगाई के ख़िलाफ़ अनोखा प्रदर्शन, आप नेता किया माड़-भात-नमक भण्डार


आज आम आदमी पार्टी बलिया इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत के आह्वान पर महंगाई के विरुद्ध जिलाधिकारी प्रांगण में माड़ भात नमक भंडारा का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि जहां एक तरफ पेट्रोल डीजल गैस दाल सरसों तेल तमाम चीजें महंगी हो गई है वहीं अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जहां पर कोई भी सब्जी ₹80 से ₹100 किलो से नीचे नहीं है । तो आम जनता अब सब्जी खाने में भी सक्षम नहीं है । इसी के विरोध में आज हम लोगों ने माड़ भात भंडारा का आयोजन किया क्योंकि आम जनता को इस महंगाई में माड़ भात नमक ही खाने को मिल रहा है । सब्जी अब जनता के बस की बात नहीं रही। दूसरी तरफ बलिया के विधायक परिवहन मंत्री जी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है जो यह कह रहे हैं कि किसान बहुत कमा रहे किसानों को बहुत लाभ हो रहा है सब्जी बेचकर। तो यह उनको जाकर देखना चाहिए किसानों का हाल कि वह कितने परेशान हैं, कितने वह दुखी हैं क्योंकि उनको उत्पाद करने में इतनी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है,  कीटनाशक, खाद, बीज भी बहुत महंगा हो गया है।  महिला प्रदेश सचिव उषा राय ने कहा कि मैं कि मैं गृहणी हूं और मैं जानती हूं कि घर चलाना कितना मुश्किल हो गया है आज के समय में। जहां एक तरफ सारी चीजें महंगी है खाने-पीने की वहीं दूसरी तरफ सब्जी जो सस्ती थी तो काम चल जाता था लेकिन सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे हैं ।अब घर चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है। बहुत सोचने के बाद मैं अपने पति से कह पाती हूं कि थोड़ी सब्जी लेते आइएगा क्योंकि हम माड़ भात खाकर ही जीवन गुजारा करना पड़ेगा इस समय ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि महंगाई पर सरकार ने अगर ठोस कदम नहीं उठाया तो आम आदमी पार्टी के सिपाही अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्यक्रम करते रहेंगे । जब तक कि सरकार कोई ठोस कदम ना उठा ले। आज के इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता जी, डॉ प्रदीप सर्व दमन कुमार, प्रहलाद कुमार, योगेश कुमार, ऋषि भारत, रियाज अंसारी, रितेश यादव , दुर्गेश कुमार यादव , अंबेश्वर यादव राजकुमार पांडे, ओम प्रकाश मिश्रा, अजय राय मुन्ना ,विजय कुमार राजभर, शुगन लाल यादव, विपिन कुमार तिवारी, संत प्रकाश सिंह, अंजनी तिवारी, छोटेलाल चौरसिया, सत्येंद्र नाथ वर्मा, उषा राय ,डॉ प्रदीप कुमार, धनंजय यादव ,नवीन कुमार उधारी राजभर, अश्वनी कुमार तिवारी, आदि मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment