24 C
en

वन विभाग ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 वन विभाग ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश










 मिहींपुरवा(बहराइच) : वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के शुभारंभ के अवसर पर शनिवार को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज अंतर्गत पैरूआ वन क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक सरोज सोनकर की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने बताया कि 57 हेक्टेयर वन भूमि में शीशम, पीपल, पाकड़, आम, महुआ आदि पौधों का सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है । कार्यक्रम में स्कूल के एनसीसी के छात्र छात्राओं ने भी मह अभियान में हिस्सा लिया । स्कूली बच्चों को पौधे वितरित किये और सभी से पर्यावरण बचाने के लिए बढ़ -चढ़ कर पौधरोपण करने का आवाह्न किया । वृक्षारोपण के साथ ही वृक्षों की समुचित देखभाल करने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । एसडीओ गिरजापुरी रमेश चौहान, समस्त रेंजर, वन विभाग के समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा । इसी क्रम में नवीन तहसील परिसर में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत आम व पीपल के पौध लगाकर उपजिलाधिकारी संजय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया  , विधायक प्रतिनिधि आलोक जिन्दल, नायबतहसीलदार अरस्लान रशीद, महबूब अंसारी, कानूनगो कृष्ण कुमार, एवं समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment