24 C
en

जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में अपने वार्ड गुरुटोला में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कराया गया

 रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा



आजमगढ़ यूपी में आज से प्रारंभ हो रहे 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पौधारोपण करने की अपील ‘’कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं’’ के अन्तर्गत आज गुरुटोला-अनन्तपुरा वार्ड के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में अपने वार्ड गुरुटोला में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कराया गया। जिसके क्रम में प्राथमिक विद्यालय गुरुटोला, रामजानकी मंदिर आदि विभिन्न जगहों पर वार्डवासियों व विद्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के प्रत्याशी व युवा अधिवक्ता, समाजसेवी निशीथ रंजन तिवारी ने इस अवसर पर वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की जनता से 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के तहत कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है। इस अभियान के तहत प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। आप सभी से अपील है कि आप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाएं।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गुरुटोला की प्रधानाचार्या जया श्रीवास्तव, शाइस्ता फ़ातिमा, कैलाश कुमार, इंद्रसेन पांडेय, सीमा शर्मा, संगीता गौड़, रामकुंवर यादव, रामजनम निषाद, मिथिलेश प्रजापति लंबू, चंदन सोनकर आदि लोग उपस्थित थे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment