24 C
en

अपनी मांगो को लेकर रोडवेज परिसर से कर्मचारियो ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

 

रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा




कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आज दिन में रोडवेज परिसर से कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए पंचदेव मंदिर से सिविल लाइन, विकास भवन, रैदोपुर, कलेक्ट्रेट क्षेत्र होते हुए कलेक्ट्रेट पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि सरकार की स्थानांतरण नीति, पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा व आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के नियमितीकरण, सरकारी निगमों, विभागों के निजी करण, राष्ट्रीय वेतन आयोग जैसे मुद्दों को लेकर 12 सूत्री ज्ञापन प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला प्रशासन को सौंपने का काम किया गया है। सरकार को कर्मचारियों के शोषण के प्रति आगाह किया गया है। इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ऋषि देव मौर्य, रणविजय सिंह समेत तमाम कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment