सामुदायिक शौचालय में तैनात सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहे साफ सफाई के तीन हजार रुपये ।
सामुदायिक शौचालय में तैनात सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहे साफ सफाई के तीन हजार रुपये ।
केयरटेकर सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुनाई अपनी पीड़ा
मोतीपुर बहराइच। तहसील व ब्लॉक मिहीपुरवा क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय में तैनात केयरटेकर सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री तथा एसडीएम मिहीपुरवा को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा सुनाइए । पत्र में सफाई कर्मियों ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 86 ग्राम पंचायत हैं सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था तथा प्रत्येक सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई तथा संचालन हेतु शासनादेश अनुसार केयरटेकर सफाई कर्मी नवनियुक्त की गई एवं प्रत्येक केयरटेकर को नौ हजार रुपये प्रति माह मिलने का अनुबंध किया गया था। लेकिन वर्तमान समय में केवल छ हजार रुपये ही मिल रहे हैं। तथा साफ सफाई के नाम पर मिलने वाले तीन हजार रुपये भी नहीं मिल रहे हैं जिससे समस्याएं खड़ी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा एसडीएम से मांग की कि उन्हें उनके खाते में पूरे नौ हजार रुपये भेजा जाए । सामूहिक रूप से पत्र में शामिल अमरावती शोभावती गुनगारा किस्मत ममता इंद्रावती सहित कई और केयरटेकर शामिल रहे।
Post a Comment