24 C
en

BIG BREKING NEWS:विधानसभा चुनाव में हेट स्वीच मामला, विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट ने दी जमानत!

 





उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से अबतक की सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे बाहुबली अब्बास अंसारी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, बतादे कि विधायक अब्बास अंसारी को हेट स्पीच के मामले में जमानत मिली है, मऊ के एमपीध्एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को राहत देते हुए जमानत दी है। उनके अधिवक्ता गोपाल निषाद ने इस बात की जानकारी दी है।  बतादे कि पिछले 1 साल से अब्बास अंसारी हेट स्पीच सहित आचार संहिता के मामले में कासगंज जेल में बंद है, विधानसभा चुनाव के दौरान पहाड़पुरा इलाके में मंच पर अब्बास अंसारी ने अपने संबोधन में कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी सबका हिसाब किताब यहीं होगा ओर भी बहुत कुछ कहा था ,इस माममें मऊ के शहर कोतवाली में अब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।  एमपीध् एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दी बड़ी राहत प्रदान करते हुए जमानत दे दी है। इस बात की जानकारी देते हुए अधिवक्ता गोपाल निषाद ने बताया कि 50-50 हजार के दो जमानतदारो को प्रस्तुत करने के बाद मामला वेरिफिकेंशन में जायेगा और फिर अब्बास अंसारी रिहा होंगे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment