Ballia रजिस्ट्री कार्यालय समेत कई स्थानों पर हुआ वृक्षारोपण
जय प्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं महानिरीक्षक निबन्धन के आदेश के अनुपालन में पर्यावरण बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान के तहत स्थानीय तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के उप निबंधक ओमप्रकाश सिंह ने भूमि के क्रय एवं विक्रयकर्ताओं को एक-एक वृक्ष प्रदान कर इस अभियान को बल देने का काम किया है। इतना ही नहीं शनिवार को बेल्थरा रोड नगर के जैबुननिशा निसवां जूनियर हाईस्कूल इमलिया, बेल्थरा रोड के प्रांगण में उनके द्वारा 5 फलदार पौधों का पौधरोपण किया गया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि जीवन का आधार वृक्ष है, धरती का श्रृंगार वृक्ष है, जन-जीवन के साथ वृक्ष है। खुशियों की बारात वृक्ष है, प्राण वायु दे रहे हैं सभी को ऐसे परम उदार वृक्ष हैं। जीवन जगत की भूख मिटाते सुंदर फलदार वृक्ष हैं। ईश्वर के अनुदान वृक्ष हैं। फल-फूलों की शान वृक्ष हैं, की चर्चा करते हुए देश व समाज के हित में हर ब्यक्ति से वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक सोएब अहमद सिब्बू, प्रिंसिपल नजमा खातून, शब्द प्रकाश, एडवोकेट विशाल सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह गप्पू, बदरुल इस्लाम आदि मौजूद रहे।
स्थानीय देवेन्द्र पीजी कालेज के प्रांगड़ में शनिवार को आम, शीशम, लिप्टस, अमरुद, सागवन, नीम आदि के सैकड़ों पौधे रोपित किये गये। इस कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य डा0 हरेराम सिंह, डा0 (लेटिफ्नेन्ट) मुकेश कुमार झां, रामप्रताप चौरसिया, अभय सिंह, प्रवीन सिंह, भिष्म नारायण, मिट्ठू, दीपक आदि शामिल रहे।
Post a Comment