विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने को 20 करोड़ का भेजा गया प्रस्ताव
रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़। जिले में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 20 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के पास भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने, जर्जर तारों और खंभों को बदलने के साथ ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने का काम कराया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मुहैया कराने में सहूलियत होगी। जिले में 6.25 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। उपकेंद्रों, फीडरों पर जो उपकरण, पोल और तार लगे हुए हैं, वह काफी पुराने हो चुके हैं, जिसके कारण निर्बाध आपूर्ति में समस्याएं आ रही हैं। हालांकि विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए बीते वर्ष आजमगढ़ मंडल को रिवैंप्ड योजना के तहत 503 करोड़ रुपये मिले थे। इससे जर्जर एलटी तारों के हटाकर एबीसी केबल लगाई जा रही है। अब डिस्काम ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इस बजट से 33 हजार केवी से लेकर एलटी लाइन तक के तारों को बदलने, ट्रांसरार्मरों की क्षमता बढ़ाने, नए ट्रांसफार्मर लगाने, उपकेंद्रों में खराब उपकरणों को बदलने का काम कराया जाएगा। जिले के सभी छह डिवीजनों का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए प्रबंध निदेशक कार्यालय, वाराणसी भेजा गया दिया है।
Post a Comment