24 C
en

किसान सम्मान निधिः 2 लाख 5 हजार 126 किसानो ने नहीं कराई केवाईसी, 14वीं किस्त से हो सकते है वंचित

 रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा




आजमगढ़ : जिले में सात लाख़, 53 हजार, 979 पंजीकृत किसानों में पांच लाख, 48 हजार, 853 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करा लिया है। दो लाख, पांच हजार, 126 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं कराए, तो 14 वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले सभी किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। पात्र सभी लाभार्थी पीएम किसान पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना ई-केवाईसी 31 जुलाई पूर्व अनिवार्य रूप से करा लें जिससे वे आगामी किस्तों का लाभ पा सकें।

उपकृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल पर स्वयं के मोबाइल से ई-केवाईसी का विकल्प चुनकर पर ओेटीपी आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment