24 C
en

अलग अलग थाना क्षेत्रों में युवक और युवती ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

 अलग अलग थाना क्षेत्रों में युवक और युवती ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम





बहराइच जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में युवती और युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवती का विवाह एक माह पूर्व ही हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिसिया थाना अंतर्गत बलिदान पुरवा गांव निवासी नाजिया बेगम (19) पत्नी अल्तमस का शव बुधवार सुबह घर में फंदे से लटका मिला। परिवार के लोगों ने शव लटका देखा तो सभी रोने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।


थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला का विवाह एक माह पूर्व ही हुआ था। उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं है। वहीं मृतक के पिता रज्जब अली ने बताया कि भूत प्रेत के चक्कर में बेटी ने आत्महत्या कर ली है। 


उधर देहात कोतवाली के बाबा रसूलपुर गांव निवासी 22 वर्षीय प्रताप नारायण पुत्र सुरेश ने मंगलवार शाम घर की छत के कुंडे से गले में रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार देर शाम उसके शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना के पीछे पारावारिक कलह बताया जा रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment