सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत
मिहींपुरवा(बहराइच):
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम रायबोझा के समीप नानपारा लखीमपुर हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के बाईपास मार्ग पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई । प्राप्त सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट के मजरा नयापुरवा निवासी लगभग 30 वर्षीय विनोद पुत्र गोपाल निषाद मोटरसाइकिल से आवश्यक कार्य से बालापुर उचवा जा रहे थे । तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई । इस टक्कर से विनोद नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । टक्कर मारने के बाद दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया ।
मोतीपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार चतुर्वेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है ठोकर मारने वाले मोटरसाइकिल का नंबर है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment