दुष्कर्म, हत्या की शिकार बेटी को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस ने निकाला कैन्डिल मार्च
बस्ती । गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा से नेताजी सुभाष चन्द्र की प्रतिमा तक कैन्डिल मार्च निकाला। मांग किया कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाय। कांग्रेस नेता मोमबत्ती के साथ ही हाथों में इंसाफ देने की तख्तियां लिये हुये थे।
कैन्डिल मार्च निकालकर पीड़िता और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, अफसर यू अहमद, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव , प्रेमशंकर द्विवेदी, मो. रफीक खां, साधू शरन आर्य, विश्वनाथ चौधरी, रामभवन शुक्ल, शीतला शुक्ल, सुरेन्द्र मिश्र, गिरजेश पाल, वैजनाथ गुप्ता, डा. वाहिद सिद्दीकी, सतीश सिंह, राकेश पाण्डेय ‘गांधियन’ सलमा अफसर, कमरूलहुदा कम्मू, नीलम विश्वकर्मा, अतीउल्ला सिद्दीकी, अवधेश सिंह, विनोद रानी आहूजा, शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, रामधीरज चौधरी, रामबचन भारती, गंगा मिश्र, मंजू पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय, विजय श्रीवास्तव, साधू पाण्डेय, सेराज अहमद, सर्वेश कुमार शुक्ल, उदयभान शर्मा, करीम अहमद, शकुन्तला देवी, राजेन्द्र चतुर्वेदी, अनिल कुमार, सुनील पाण्डेय, कंचन विश्वकर्मा, इन्द्रावती, अवनीश पाण्डेय, राजू बब्लू, अब्दुल करीम ‘गोलू’ के साथ ही कांग्रेस के अनेक नेता शामिल रहे।
Post a Comment