बलिया: छात्र नेता मनन दुबे मौत मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
आखिरकार छात्र नेता मनन दुबे की मौत मामले में 4 लोगों पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हो गया जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है। करंट की चपेट में आने से हुई छात्र नेता मनन दूबे की मौत मामले में फेफना पुलिस ने जेई मनोज वर्मा, लाइनमैन संतोष राय, ठेकेदार ईश्वर दयाल पाण्डेय व पड़ोसी बृजमोहन उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शहर से सटे निधरिया निवासी रमेश दूबे ने आरोप लगाया है कि मेरे मकान के पश्चिम गलीनुमा रास्ता है। उस रास्ते से पश्चिम बृजमोहन उपाध्याय का मकान है। मकान के ऊपर से विद्युत विभाग का तार जाता था, जो मेरे मकान के छत से करीब 11 फीट दूर था। बिजली तार को पड़ोसी बृजमोहन उपाध्याय ने जेई मनोज वर्मा, लाइनमैन संतोष राय व ठेकेदार ईश्वर दयाल पांडेय (निवासी बसंतपुर) ने साजिश के तहत मेरे छज्जे से सटाकर खिंचवाया दिया। यही नहीं, ठेकेदार ईश्वर दयाल पाण्डेय ने पड़ोसी के मकान के ऊपर से जा रहे तार और पोल को बिना किसी विधिक प्रक्रिया के हटाकर घर के करीब छज्जा के पास कर दिया। इसके कारण 14 जनवरी को छत पर एचटी करंट की चपेट में आने से मेरे बेटे मनन दुबे की मौत हो गई। फेफना थाना प्रभारी राकेश रोहन ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment