24 C
en

विकास अग्रहरि को मिली मुण्डेरवां युवा व्यापार मंडल की जिम्मेदारी


 व्यापार मंडल ने विकास अग्रहरि को बनाया मुण्डेरवां कस्बे का अध्यक्ष



बस्ती, 06 जून। व्यापार मंडल के गांव और कस्बे में विस्तार के तहत बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने विकास अग्रहरि को मुण्डेरवां कस्बे के युवाविंग का अध्यक्ष मनोनीत किया है। बरडाड़ में आयोजित युवा व्यारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये आनंद राजपाल ने कहा कौम या पार्टी से ऊपर पहले हम एक व्यापारी हैं, जहां सभी व्यपार व व्यापारियों के हित में एकजुट हैं।

उन्होने कहा जनपद के सभी कस्बों में कार्यकारिणी का गठन होना है। युवा, तेज तर्राक लोगों का तरजीह दी जायेगी। उन्होने कहा व्यापारियों का भी एक स्वाभिमान होता है। देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा सहयोग देने वाला व्यापारी सिर्फ इसलिये बेचारा बना रहता है कि उसे खुद के, समाज के और राष्ट्र की तरक्की से लगाव होता है। लेकिन जब जब स्वाभिमान पर आती है तो हमारा भी धैर्य जवाब दे जाता है। उन्होने 15 दिन के भीतर युवा कार्यकारिणी के गठन का विकास अग्रहरि को निर्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर गिरिजेश कुमार, विजय शर्मा, गौरव अग्रहरी, दीवान चंद्र, रितिक, सनी, अंकित पटेल, राजन, प्रदीप, सर्वजीत अग्रहरी, सोमनाथ, मोहम्मद कैफ, अर्जुन प्रसाद, रामवृक्ष, बालकेस, मोहम्मद अबुसहमा, राजू, मोहम्मद अली, धर्मेंद्र अग्रहरी, मोहम्मद रफीक, दुर्गा प्रसाद, मुकेश, सरताज आलम आदि मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment