24 C
en

प्रदेश संगठन मंत्री निर्विरोध निर्वाचित होने पर सुनील का हुआ नवाबगंज में स्वागत

 प्रदेश संगठन मंत्री निर्विरोध निर्वाचित होने पर सुनील का हुआ नवाबगंज में स्वागत






बीडीओ नवाबगंज एंव एडीओ के नेतृत्व में आयोजित हुआ स्वागत समारोह।


संगठन मंत्री ने जताया सभी कर्मचारियों का आभार। संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान।


  

     




बहराइच- उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ लखनऊ के प्रांतीय निर्वाचन में जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील  वर्मा का प्रदेश संगठन मंत्री  पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जनपद के पंचायत कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। 

मंगलवार को नवाबगंज ब्लाक मुख्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित संगठन मंत्री का नवाबगंज खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशफाक अहमद के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

विकासखंड परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि संगठन मंत्री का बहुत बड़ा दायित्व होता है। अपने सभी साथियों को एक साथ लेकर चलने एंव उनकी समस्याओं का निराकरण करने आदि कई महत्वपूर्ण जिम्मेदार संगठन मंत्री की ही होती है ।

नव निर्वाचित संगठन मंत्री सुनील वर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव  विजय शर्मा, आनंद विक्रम, आशीष कुमार, जगजीवन राम, तौसीफ अहमद, महेश पाठक, नागेंद्र यादव व विकास खंड कार्यालय से विकास राव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, प्रशांत श्रीवास्तव, मानू बाबू, वरिष्ठ लिपिक विनोद सिंह, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अयूब वरिष्ठ लिपिक, कादरी बाबू वरिष्ठ लिपिक,व सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंबिका वर्मा, पंकज वर्मा, वासुदेव, सहित कई प्रधान व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment