लंबे समय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी, सहायिकाओं की होगी सेवा समाप्ति की कार्रवाई
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि
जनपद मऊ में बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर आंगनबाडी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री / सहायिकायें अनाधिकृत रूप से कई माहों/वर्षो से से अनुपस्थित चल रहीं है। विकास खण्ड परदहा के ग्राम / केन्द्र भदेसरा प्रथम की सहायिका सुभावती देवी, ग्राम हरपुर द्वितीय की सहायिका सरस्वती देवी, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के ग्राम-इटौरा चौबेपुर की सहायिका पानमती देवी, विकास खण्ड - कोपागंज के ग्राम-भरथिया कादीपुर की सहायिका मनोरमा गुप्ता, विकास खण्ड- फतेहपुर मण्डांव के ग्राम-गांगेवीर की सहायिका सिन्धु देवी। इसी प्रकार मऊनाथ भंजन शहर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र अन्तर्गत- आंगनबाडी केन्द्र भोजम्मन दोयम की सहायिका प्रीति बर्नवाल, केन्द्र छित्तनपुरा की सहायिका - सुनीता देवी, केन्द्र ताजोपुर की सहायिका - नूरजहां तथा केन्द्र मोहसिनपुरा की आंगनबाडी कार्यकत्री - आभा पाण्डेय, कई माहों / वर्षों से केन्द्रों पर नहीं आ रहीं हैं, इससे स्पष्ट है कि उपरोक्त आंगनबाडी कार्यकत्री / सहायिकाएं अन्यत्र चली गयी हैं अथवा कार्य करने की इच्छुक नहीं है। आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित होने के लिए इन्हें सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पर्याप्त अवसर देते हुए बार-बार सूचित किया गया, किन्तु उपस्थित नहीं हुयी। इनके अनुपस्थित रहने के कारण इनका मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया I
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकत्री /7सहायिकाओं को दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है कि यदि वे कार्य करने की इच्छुक हो तो अनुपस्थित अवधि के कारण साक्ष्य सहित सूचना प्राप्ति के तीन दिन के अन्दर जिला कार्यक्रम कार्यालय में प्रस्तुत कर सकती हैं। जिससे गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिया जा सके। यदि वे निर्धारित अवधि के अन्दर अनुपस्थित अवधि के कारण / साक्ष्य सहित उपस्थित नहीं होती हैं तो यह मान लिया जायेगा कि वे अन्यत्र रहती हैं, कार्य करने की इच्छुक नहीं हैं, उनकी मानदेय आधारित सेवा समाप्त कर दी जायेगी, तथा भविष्य में कोई दावा मान्य नहीं होगा। आंगनबाडी कार्यकत्री / सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, उक्त पदों पर भी नियमानुसार नवीन चयन किया जायेगा ।
Post a Comment