24 C
en

नशामुक्ति को लेकर अभियान चला रहा दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट

बस्ती: नशा कर रहे लोगों के परिवार एवं करीबी दोस्तों को बहुत सूझ बूझ से कार्य करना होगा क्योंकि नशा का जो भी आदी हो गया है वह बहुत ही मुश्किल से इसे छोड़ता है। नशा का प्रयोग कर रहा इंसान घर पर  रह कर नशा का त्याग नहीं कर सकता इसे हर हाल में नशा मुक्ति केंद्र पर ले जाना होगा।

   उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा माह भर के लिए शुरू किए गए नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में कटरुआ दलथम्हन में शपथ दिलाते हुए युवा नेता  जितेंद्र सिंह ने व्यक्त किया उन्होंने ट्रस्ट एवं सरकार की प्रशंसा करते हुए कहां की नशा किसी के लिए श्रेयशक नहीं है  नसा का आदी नहीं होना चाहिए।

     दो दशक से लगातार  नशा उन्मूलन जैसे कार्यक्रम को  चला रहे दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने कहां की हम लोगों ने जितने लोगों को नशा से दूर करते हैं  उससे कई गुना ज्यादा लोग नशा के आदी होते चले जा रहे है फिर भी दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट का संकल्प हमे कामयाबी मिलेगी के सिद्धांत को देखते हुए  नशा उन्मूलन जैसे कार्यक्रम को जीवन की आखिरी पड़ाव तक करता रहूंगा।

श्री सिंह ने बस्ती मंडल की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह मडल नेपाल से सटा हुआ है इस समय मंडल मे हर तरह के नशा युक्त पदार्थ बड़े पैमाने पर आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है जिससे थोड़ा भी घर परिवार में क्लेश होने पर नशा की ओर आकृष्ट हो जाते हैं  जिसके कारण दुर्घटनाएं ,पारिवारिक कलह, गरीबी ,मानसिक परेशानी, शोषण, बलात्कार, भयंकर बीमारी हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में युवा लड़कियां लड़कों में इसकी लत अधिक लग चुका है दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराए गए एक सर्वे में मंडल में नशे के सेवन से प्रतिवर्ष 300 लोगो का रोड दुर्घटना में मौत हो रही है लगभग 400 लोग कैंसर से पीड़ित हो जाते हैं और नशे का अत्यधिक सेवन करने के कारण 900 लोगों की असमय मौत हो जाती है  यह आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है इस दिशा में सरकार का प्रयास सराहनीय है लेकिन हम सरकार से चाहते हैं कि और इसका दायरा पढ़ाया जाए श्री सिंह ने कहा कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट वर्षभर नशा जागरूकता, निबंध, लेखन, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम चलाता रहता है

इसबार 31 मई 2023 विश्व तंबाकू निषेध दिवस  से 26 जून 2023  विश्व नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस तक शपथ के माध्यम से लगातार नशा का प्रयोग कर रहे हैं लोगों के बीच में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है मुख्य रूप से पंकज कुमार रोहित गौतम आलोक हेमंत सत्येंद्र बृजेश गणेश चौरसिया आदि लोग मौजूद थे।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment