थाना नौतनवां क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
6 जून को सुबह करीब 06.30 बजे डायल 112 को राजीव कुमार वर्मा पुत्र स्व0 चुन्नी लाल वर्मा निवासी वार्ड नं0 11 मौलाना आजाद नगर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे घर अज्ञात चोरो द्वारा काफी लम्बी नगदी व जेवरात की चोरी की गयी है। उक्त सूचना के संबंध में थाना नौतनवां पर मु0अ0सं0 172/2023 धारा 457,380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए धटना के अनावरण का सख्त निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नौतनवां तथा अपराध शाखा का टीम गठित किया गया। उक्त दोनो टीमो द्वारा मुखविर की सूचना पर चोरी गये शत प्रतिशत माल मसरूका कीमती लगभग 10 लाख की बरामदगी करते हुए घटना कारित किए दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी।
*पूछताछ विवरण-* अभियुक्त से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि चोरी हेतु पहले हम लोग श्रीमती श्यामा देवी पत्नी रमाशंकर निवासी वार्ड नं0 11 मौलाना आजाद नगर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज के घर मे गये जहाँ सामानो को चेक किया गया लेकिन कोई सामान नही मिला तो उसके बाद हम लोग राजीव कुमार वर्मा पुत्र स्व0 चुन्नी लाल वर्मा निवासी वार्ड नं0 11 मौलाना आजाद नगर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज के घर मे छत के रास्ते घुस गये जहाँ उनके द्वारा आलमारी की चाभी फ्रीज मे रखा गया था जिसमे से चाभी निकाल कर नकदी व गहनो की चोरी किये थे।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण- मु0अ0सं0 172/2023 धारा 457,380,411 भा0द0वि0
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
1.राजेश मद्धेशिया पुत्र काशी प्रसाद निवासी वार्ड नं0 11 मौलाना आजाद नगर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र 37 वर्ष,
2.मुकेश मद्धेशिया पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड न०11 मौलाना आजाद नगर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र 28 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1. राजेश मद्धेशिया उपरोक्त के पास से पीली धातु के जेवर, 84 ग्राम , सफेद धातु के जेवर, 357 ग्राम व 20845 रूपये नगद
2. मुकेश मद्धेशिया उपरोक्त के पास से सफेद धातु के जेवर, 2 किलो 850 ग्राम व 1 किलो 274 ग्राम कुल 4 किलो 124 ग्राम।
बरामद शुदा माल का विवरण–
61 पीस नया पायल सफेद धातु, 4 पीस हाथ पलानी, 236 पीस बिछिया, 28 पीस हाथ कड़ा, 26 पीस बच्चों की बाली, 60 पीस अंगुठी, 32 पीस जन्तर छोटा-बड़ा, 4 पीस लाकेट बच्चो का, 2 पीस कान का टप्स व 357 ग्राम पुराना जेवर सभी सफेद धातु, 2 पीस हार मय धागा, 15 पीस लाकेट छोटा बड़ा, एक पीस अगुठी, 3 पीस नथिया छोटा- बड़ा, 12 पीस बाली छोटी, 8 पीस छोटा टप्स, 51 पीस नाक की कील सभी पीली धातु कुल बजन 84 ग्राम 340 ग्राम मय डिब्बा व एक अदद बैंक
पासबुक खाता नं० 2000055126 अंकित है तथा आधार कार्ड जिस पर राजीव कुमार वर्मा तथा आधार न0 797698691870 अंकित है नदग कुल 20845 रूपये भारतीय
*गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक व समय–*
1.वार्ड नं0 11 मौलाना आजाद नगर में स्थित बगीचा / 6 जून 22.35 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह
2.उ0नि0 संजय कुमार, 3.उ0नि0 विरेन्द्र मणि त्रिपाठी,
4.हे0का0 विवेक मणि त्रिपाठी , 5.हे0का0 धमेन्द्र कुमार सिंह,
6.का0 मृत्युंजय तिवारी , 7.का0 कृष्ण कुमार मिश्रा ,
8.का0 प्रवेश यादव, 9.का0 अभय कुमार सिंह
10.का0 संदीप निषाद व का0 इन्द्रजीत कुमार – कोबरा कर्म0गण
11.एस0ओ0जी0 प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे मय हमराह
12.उ0नि0 विपेन्द्र मल्ल विशेन, 13. हे0का0 कामेश्वर दूबे,
14.हे0का0 विद्यासागर, 15.हे0का0 शैलेन्द्र नाथ तिवारी,
16.हे0का0 आशुतोष कुमार सिंह 17.का0 राम अशीष यादव
Post a Comment