24 C
en
Saturday, April 12, 2021

द जंगल वाइस की ओर से ग्रामीणो को पर्यावरण संरक्षण के लिये किया गया प्रेरित।

 मोतीपुर गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु बाटे गये काटन बैग 


 मोतीपुर के प्रधान व प्रधान संघ अद्यक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम ।


द जंगल वाइस की ओर से ग्रामीणो को पर्यावरण संरक्षण के लिये किया गया प्रेरित।








    





मिहींपुरवा/बहराइच- कर्तनिया वन्यजीव घाट प्रभाग के अंर्तगत मोतीपुर रेंज के मोतीपुर गांव में पर्यावरण दिवस के दूसरे दिन जनचौपाल लगा ग्रामीणो को काटन बैग वितरित किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु उन्हें जागरुक किया गया। 

द जंगल वाइस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पर्यावरणविद् रमेश चंद्रा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीपुर के प्रधान व प्रधान संघ अद्यक्ष अजय वर्मा उर्फ बाबू ने की। 

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणो को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुये उन्हें प्लास्टिक बैग से होने वाले नुकसान की बाबत बताया गया तथा प्लास्टिक वस्तुओं का प्रयोग कम से कम करने की बात की गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के हाथो ग्रामीणो को काटन बैग एंव पौध वितरण कराया गया।

कार्यक्रम के आयोजक द जंगल वाइस प्रमुख एम. रशीद ने कहा कि आज के समय प्रदूषण की समस्या सबसे विकट रूप धारण किये है। कलबकारखाने, ए.सी., फ्रिज़, मोटर गाड़ियों का धुआं आदि ने वातावरण में ज़हर घोल दिया है पर्यावरण स्वच्छ रखने हेतु हमसभी को स्वयं आगे आकर काम करना होगा। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बिना स्वच्छ वातावरण के आने वाली पीढ़ियों के सुंदर भविष्य की कल्पना भी नही की जा सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान संध अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ बाबू ने कहा कि पर्यावरण की समस्या सम्पूर्ण विश्व की समस्या है इसे वन लगाकर ही रोका जा सकता है। यह हमलोगो का सौभाग्य है कि हम जंगल के समीप रह रहे है इस लिये जंगल और जंगल के जीवों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एंव अध्यक्ष की ओर से वृक्षारोपण कर के किया गया।

इस मौके पर पर्यावरणविद रमेश चंद्रा, द जंगल वाइस प्रमुख एम. रशीद, प्रधान संघ अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार नंद,   डा. प्रज्ञा सिंह, रामचंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, धर्मराज, विजय, बांकेलाल, बैठू, राजेंद्र प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment