बलिया: नेपाल में भारत की पहचान बनाने वाले बलिया के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में जो खिलाडी 14 वाँ आमंत्रण सोतोकान इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप नेपाल में खेलने गये थे और शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड व 2 ब्रांज मेडल जीत कर अपने जिले और भारत का नाम रौशन किया है। इन पदक विजेताओं कों अग्रवाल धर्मशाला में सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जय प्रकाश साहू जी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विशिष्ट अथिति श्री सुरेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा भरत जी यादव सपा नेता ने इन सभी खिलाड़ियों कों सम्मानित किया जिन खिलाड़ियों कों सम्मानित किया गया है इनका नाम है। हनी सोनी,वैभव गुप्ता,रिशी गुप्ता,जिगासा सिंह, गोल्ड मेडल तथा सक्षम सिंह,राशी सिंह ब्रांच मेडल जीते है। इन सभी विजेताओं कों मेडल व प्रमाण देकर सम्मानित किया तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की वर्तमान योगी सरकार आज के तारीख में हर खिलाड़ियों कों वो सम्मान दे रही है जो आज तक कोई नही किया खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कालेज, स्टेडियम, जगह-जगह पार्क खेलने के लिए बच्चों और खिलाड़ियों के लिए बनवा रही है तथा स्कॉलरशिप के रूप में इनके लिए धनराशि की दे रही है। ये प्यारे बच्चे अपने देश अपने जनपद का नाम रौशन किया है ये गर्व की बात है। एसोसिएशन के महासचिव सेंसई एल बी रावत ने सभी अतिथि कों माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। उपस्थित रहें कोच कमल यादव, वारिश अली, डॉ0 आफताब, और सभी अभिभावक आदि।
Post a Comment