24 C
en

आईजीआरएस में प्रदेश में जनपद को मिला आठवां स्थान


 

अम्बेडकर नगर: मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा  जन शिकायतो के संबंध में निर्देश दिए हैं कि समस्त विभागाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से अपने-अपने कार्यालय कक्ष में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक उपस्थित रहकर जनता दर्शन के माध्यम से जन सुनवाई का कार्यक्रम सम्पादित करेंगे तथा आईजीआरएस में गुणवत्तापूर्ण, प्रभावकारी एवं त्वरित कार्रवाई व समय अंतर्गत निस्तारण हेतु  ब्लॉक, तहसील , थाना एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए । जिसके परिणाम स्वरूप विगत माह मे प्रदेश के आइजीआरएस रैंकिंग में जनपद अंबेडकरनगर को 8वा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व जनपद अंबेडकरनगर 32वा  स्थान पर था। विगत 1 वर्ष में आईजीआरएस में यह रैंकिंग सबसे अच्छी है।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आईजीआरएस के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इस रैक प्राप्ति के लिए बधाई दी गई है तथा अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि आने वाले समय में टॉप 3 में आने की कोशिश की जाए।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment