24 C
en

पर्यावरण दिवस के अवसर पर दस वृक्ष लगाकर लोगों को किया प्रेरित,


पर्यावरण दिवस के अवसर पर दस वृक्ष  लगाकर लोगों को किया प्रेरित,  सहायक अध्यापक रमेश कुमार यादव


 महाराजगंज: पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्चिहा (1-8) क्षेत्र बृजमनगंज जनपद महाराजगंज में  सहायक अध्यापक रमेश कुमार यादव द्वारा  विद्यालय कैंपस में अशोक के दस पौधों का रोपण अपने देखरेख में कराया । सबसे खास बात रही विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर वृक्ष प्रदान कर इसकी मानव जीवन में क्या उपयोगिता है । इसको बताते हुए उन्होंने प्रेरित किया कि भविष्य में प्राकृत को संतुलन बनाए रखने में वृक्ष ही सबसे उपयोगी है। वृक्ष के कटान के साथ पेड़ पौधों का रोपण बेहद ही कम किया जा रहा है ।जिसका दुष्परिणाम सबको दिख  भी रहा है। सहायक अध्यापक रमेश कुमार यादव ने बताया पर्यावरण दिवस के अवसर पर हर व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। रमेश यादव ने बताया की वृक्ष धारा के आभूषण हैं वृक्ष हमको जीवन देते हैं हम कृतिम ऑक्सीजन पर निर्भर न रहकर प्रकृति ऑक्सीजन पर निर्भर बने वृक्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है  एक वृक्ष लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें ताकि आने वाली पीढ़ी को भयंकर महावारी का सामना ना करना पड़े इसलिए आवश्यक है कि वृक्षारोपण के साथ साथ उसके सुरक्षा का भी संकल्प लें इस मौके पर मौजूद

 विद्यालय के बच्चें आदित्य, अजय, मुकेश, विजय, अविनाश, शुभम, सिद्धार्थ  दीनदयाल  सफाई कर्मी, अमृत गौतम  तमाम लोग मौजूद रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment