बलिया: विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह हुआ पौधरोपण
बलिया। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं पौधरोपण तो कहीं विचार गोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। तो वही आवास विकास कॉलोनी हनुमान मंदिर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल पाठक ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण बचाओ अभियान के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक भूमि, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालयों, किसान के खेतों, मेड़ों एवं तालाब के किनारे वृक्ष लगाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूक करने का संकल्प दोहराया।
पालीथीन के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करे! साथ ही व्यापारियों को भी यह संदेश दिया कि आप लोग जन्मदिन हो या कोई भी आपके घर पर खुशी का माहौल हो आप लोग एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे कि पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर रहे! वहीं दूसरी तरफ सर्वदमन कुमार राजू जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बलिया ने पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या से ही वृक्ष लगाना शुरू कर दिया है और इनका संकल्प रहता है कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा पौधे को लगाए! और लोगों को भी जागरूक करते रहते हैं! और बताया कि आज हरे पेड़ो की अंधाधुंध कटाई हो रही है। जिससे हमारा पर्यावरण खतरे में है। अगर ऐसा ही रहा तो मानव का जीवन समाप्त होने में देर नहीं लगेगी। क्योंकि एक वृक्ष एक बालक के समान होता है।
Post a Comment