भाजपा ने बलहा विधानसभा में बुलाया सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन
भाजपा ने बलहा विधानसभा में बुलाया सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन
मिहींपुरवा ब्लाक सभागार में आयोजित हुआ भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन
मिहींपुरवा(बहराइच): प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के 9 साल पूर्ण करने पर मिहींपुरवा ब्लॉक सभागार में बलहा विधानसभा के सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया । संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गौड़ उपस्थित रहे । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर भव्य रूप से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है । मोदी सरकार के 9 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर सभी को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जितने का ऐतिहासिक कार्य सरकार कर रही है। इन ऐतिहासिक कार्यो को मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यक्रमों के माध्यम से डोर टू डोर कार्यक्रम करके जनता के बीच बतायगें । संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के दौरान बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव सागर गौतम, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अतुल चौधरी, महिला मोर्चा की निशा निषाद, किसान मोर्चा के योगेश वर्मा, रामा दल मौर्या, हर्षित शुक्ला, विक्रम सिंह, संतोष सिंह उर्फ सुड्डू सिंह, हरिओम वर्मा, गोल्डी मद्धेशिया सतीश पोरवाल सहित सभी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment