सागौन की बेशकीमती लकड़ी बरामद, वन कर्मियों ने कब्जे में लिया
सागौन की बेशकीमती लकड़ी बरामद, वन कर्मियों ने कब्जे में लिया
वन कर्मियों के पहुंचते ही वाहन छोड़कर फरार हुए लकड़ी मालिक
ककरहा रेंज के गंगापुर में शुक्रवार सुबह पिकअप वाहन से कुछ लोग सागौन की लकड़ी ले जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। वहीं कटान करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत गंगापुर ग्राम पंचायत के सुरेंद्र पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पिकअप वाहन पर सागौन की लकड़ी लदे होने की जानकारी वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर गाड़ी मालिक और लकड़ी की कटान करने वाले लोग फरार हो गए। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लकड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। सभी लकड़ी सागौन की है। लकड़ी कहां से काटी गई है और किसकी है। अभी तक पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।
Post a Comment