24 C
en

अज्ञात कारणों के चलते कच्चे घर में लगी आग

 अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग



फूस का कच्चा मकान व घर में रखा अनाज जलकर हुआ खाक




ग्रामीणों ने आपसी सहयोग कर बुझाया आग को



बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के रमपुरवा गांव में राम लखन साहनी के घर पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई अज्ञात कारणों से के चलते लगी आग के कारण एक घर जलकर खाक हो गया



घर की महिलाओं के मुताबिक घर पर कोई भी मौजूद नहीं था अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई








वही आग लगने के कारण फूस का कच्चा मकान जलकर खाक हो गया


घर में आग लगते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया 

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आपसी सहयोग कर आग पर किसी तरीके से काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा हुआ अनाज व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था


ग्राम पंचायत रमपुरवा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है सूचना मिलते ही विद्युत आपूर्ति को कटवा दिया गया था

पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की जाएगी 

इसके साथ-साथ स्थानीय लेखपाल अरुण कुमार को भी आग लगने की सूचना दे दी गई है स्थानीय लेखपाल अरुण कुमार ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment