कुत्ते बने आफत
डेस्क: वैसे तो आपको कुत्ते गली मोहल्ले में दिख जाएंगे, गांवों में अक्सर देशी कुत्ते अनजान लोगो को देख भौकना शुरू कर देते हैं। और लोग अक्सर उन्हें डरा धमकाकर आगे चले जाते हैं लेकिन यहाँ कुछ उल्टा ही हो गया। यहां एक व्यक्ति की कुत्ते डांटने पर जान आफत में आगई, यहां तक की पिटाई भी हो गई, मामला बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार का है, जहां युवक ने जैसे ही कुत्ते को डांटा उस के ऊपर लाठी, डंडा, और लात घूंसों की बौछार कर दी गई, युवक ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई, थाने पर पहुंच कर अपने साथ हुई आपबीती सुनाई, फिर क्या था पुलिस एक्शन में आ गई, कुत्ते को डांटने पर पिटाई करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है
कुत्ते को गाली देना युवक को पड़ गया भारी, आफत में पड़ गई जान
डेस्क: वैसे तो आपको कुत्ते गली मोहल्ले में दिख जाएंगे, गांवों में अक्सर देशी कुत्ते अनजान लोगो को देख भौकना शुरू कर देते हैं। और लोग अक्सर उन्हें डरा धमकाकर आगे चले जाते हैं लेकिन यहाँ कुछ उल्टा ही हो गया। यहां एक व्यक्ति की कुत्ते डांटने पर जान आफत में आगई, यहां तक की पिटाई भी हो गई, मामला बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार का है, जहां युवक ने जैसे ही कुत्ते को डांटा उस के ऊपर लाठी, डंडा, और लात घूंसों की बौछार कर दी गई, युवक ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई, थाने पर पहुंच कर अपने साथ हुई आपबीती सुनाई, फिर क्या था पुलिस एक्शन में आ गई, कुत्ते को डांटने पर पिटाई करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है
आप को बता दें कलवारी बाजार के रहने वाले बेचन के भिंडी के खेत में 7 से 8 की संख्या में कुत्ते बैठे थे, जो बेचन के बच्चों पर भौंक रहे थे, कुत्तों को भौंकता देख बेचन ने बस इतनी गलती कर दी की कुत्तों को डांट कर भगाने लगा, फिर क्या था देसी कुत्तों की फौज पलने वाले पड़ोसी बबलू को गुस्सा आ गया, उसने कहा की कुत्तों को डांटने की हिम्मत कैसी हुई, उसी को लेकर विवाद होने लगा, विवाद के दौरान बबलू उस की पत्नी और बेटी अंजली लाठी डंडा लेकर टूट पड़े, देखते ही देखते पीड़ित बेचन पर लाट, घूंसो और थप्पड़ की बौछार होने लगी, किसी तरह से बेचन ने भाग कर जान बचाई। पीड़ित बेचन ने दबंगों के खिलाफ कलवारी थाने में तहरीर दी, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Via
कुत्ते बने आफत
Post a Comment