ब्रेकिंग बलिया: पेड़ से लटका मिला आयुष चिकित्सक का शव
बलिया ब्रेकिंग -नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहाव गांव मे आम के पेड़ पर लटकता मिला अधेड आयुष डाक्टर का शव।
सुबह सवेरे लटकते शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से उतारा शव।
शव के पास बरामद हुआ सोसाइट नोट , पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी।
सोसाइट नोट मे सिगरा वाराणसी स्थित मकान को दबंगो द्वारा कब्ज़ा ज़माने का मामला आया सामने।
परिजनों कि तहरीर पर नरही थाने मे 5के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस जांच मे जुटी।
Post a Comment