सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास, पहुंची पुलिस
कोर्ट की अवहेलना कर सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। मामला हल्दी थाना अंतर्गत बेलेहरी देवीतर बाजार के मैदान और उसके सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर गेट लगाकर अतिक्रमण करने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक गौतम सिंह समेत अन्य दबंग टाईप्स के लोगो द्वारा जबरिया सार्वजनिक रास्ते को प्रभावित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस सार्वजानिक रास्ते पर थानाध्यक्ष हल्दी की रिपोर्ट पर धारा 133 का मुकदमा न्यायालय उपजिलाधिकारी तहसील बलिया सदर में चल रहा है। आरोप है कि प्रतिवादी प्रथम पक्ष और गौतम सिंह आदि सार्वजानिक रास्ते पर जबरिया गेट लगाकर सार्वजनिक रास्ते को बंद करने का प्रयास कर रहे है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा दिया और अन्य कार्रवाई में जुट गई। इसे लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।
Post a Comment