धर्मांतरण कराने के आरोप में छह पर केस, दो गिरफ्तार
धर्मांतरण कराने के आरोप में छह पर केस, दो गिरफ्तार
बजरंग दल के विभाग संयोजक के पत्र पर पुलिस ने की कार्रवाई
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के भग्गापुरवा गांव में प्रार्थना के नाम पर विशेष धर्म के प्रति प्रलोभन देने का आरोप बजरंग दल के पदाधिकारी ने लगाया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जबकि दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली नानपारा के ग्राम भग्गापुरवा गांव में स्थित मैदान में प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होता है। इस रविवार को भी एक धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित हुई। जिसमें बहुसंख्यक समाज के लोग काफी संख्या में पहुंचे। सभा में बहुसंख्यक समाज के लोगों को अपशब्द कहते पाया गया। इसकी जानकारी होने पर कुछ लोगों ने सभा की वीडियो बना ली। बजरंग दल के अवध प्रांत के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने मोतीपुर के मझाव कालोनी निवासी दो लोगों के नाम दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हुए पाया गया है। ऐसे छह लोगों के विरुद्ध कोतवाली नानपारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment