मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली नीतू को गरीब रत्न अवार्ड से किया सम्मानित
डेस्क: मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी ने जलालपुर बाजार पर गरीबों के बच्चों से संबंधित एक शिक्षा के क्षेत्र में उन्मुखीकरण के क्षेत्र में नेक और खास पहल करने वाले को "गरीब रत्न" अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मंच-संचालन शिक्षक शैलेंद्र पाण्डेय ने किया जबकि यह कार्यक्रम मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ और मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि रहे जो सभी को सम्मानित किये।
टोटली-डिफ्रेन्ट एण्ड यूनिक पूर्व आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गरीब बच्चों को विगत 5 वर्षों से एक पीपल के पेड़ के नीचे नि:शुल्क शिक्षा दे रही नीतू कुमारी के नेक पहल को शैलेश कुमार गिरि ने सबसे सराहनीय कार्य बताते हुए कहा की बिहार राज्य के सभी शिक्षकों को नीतू कुमारी से प्रेरणा लेनी चाहिए। कुछ इसी तरह गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को भी गरीब रत्न मोमेंटो देकर सम्मानित किया। गरीब रत्न से सम्मानित होने वालों में नीतू कुमारी, विकास कुमार, रामबाबू सर, मुरली मनोहर सर, कुसुम देवी, वही छात्राएं सिमरन कुमारी तनु कुमारी , पूनम कुमारी, कोमल कुमारी, ऋतु कुमारी। वहीं इस कार्यक्रम में वायरल ब्याय मिडिया स्टार बाल गायक रौनक रत्न को भी समसामयिक गायन उन्मुखीकरण के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास हेतु रौनक रत्न को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
वहीं अपने सम्बोधन में आगे सारण जिले के ऐतिहासिक के मामले में सबसे पिछड़े गाँव का और मांझी विधानसभा का सबसे गरीब गाँव मटियार पंचायत के बिनटोलिया में अगले 7 और 8 जून को दौरा करने सहित सारण में 640 एकड़ उद्योग धंधों के उपलब्ध सरकारी जमीन में नये कल कारखाना लगाने और कुमना मठ के जमीन को व्यवस्थित कर उद्योग धंधे लगाने पर भी जोर दिया जिससे जलालपुर के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मूहैया हो सके। साथ ही विगत दिनों चिराग पासवान द्वारा गोस्वामीयों के प्रति झूठी हमदर्दी भरे दिये गये बयान की निंदा की और कहा की शायद चिराग पासवान अपना होश खो बैठे है। गोस्वामीयों को भीख नहीं बल्कि राजनैतिक हिस्सेदारी चाहिए साथ ही बालासोर में हुए रेल हादसा मानवता को झकझोर दिया है और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया और कहा कि ये सभी सरकारें जानबूझकर गरीबों को रेल दुर्घटना का शिकार बना रहा है जिसकी कोई रिकॉर्ड नहीं है क्योंकि सभी जेनरल रेल डिब्बे को दो आगे और दो पीछे क्यों लगाया जाता है। क्या गरीबों की जान इतनी सस्ती है क्या इन डिब्बों को अलटरनेट तरीके से लगाया जाय जिससे गरीब परिवार को ऐसी दुर्घटना न झेलना पड़े वहीं आरक्षण वाले यात्रीयों का भी ख्याल रखा जाए। *सभी गरीब जिनकी उर्म 60 साल है उन्हें प्रति माह दस हजार रुपये गुजारा भत्ता दिया जाए। मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी की सरकार आते ही इन सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा और गरीबों का सपना पूरा होगा। शैलेश गिरि ने कहा कि अब देश की सभी पार्टियों को मेरे पार्टी नाम से दो शब्द चुराये बिना कोई काम सम्भव नहीं होगा गरीब और परिवर्तन।
Post a Comment