सुने घर को चोरों ने बनाया, चोरी में लगभग लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम दैजी में सूने पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाकर घर में रखा सभी कीमती सामान और नकदी उठा ले गए।सुबह जब खेत में काम करने के लिए मजदूर औजार लेने घर आया तब घर के दरवाजे टूटे देख कर के उसके होश उड़ गए।
दैजी गांव के रहने वाले बेचन सिंह, विश्वनाथ सिंह और हरिपाल सिंह तीनो भाई बाहर रहकर अपना काम करते हैं। बेचन सिंह और विश्वनाथ सिंह मुंबई में रहते हैं और छोटे भाई हरिपाल सिंह ग्वालियर में रहकर अपना काम करते। घर पर विश्वनाथ सिंह की पत्नी और उनके बच्चे रहते हैं। एक हफ्ते पहले विश्वनाथ सिंह की पत्नी किरन सिंह मुंबई में होने वाली एक पूजा के सिलसिले में मुंबई चली गई। उन्होंने अपने घर की देखरेख की जिम्मेदारी गांव की एक महिला को सौंपा। तीनों भाइयों के अपने-अपने कमरे इस घर में है। जिसमें इन लोगों के कीमती सामान और नकद रुपए भी रखे हुए थे। चोर पीछे से छत के रास्ते छत का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और तीनों भाइयों के कमरे के ताले और कुंडी तोड़कर तीनों कमरों को खंगाल दिया। सुबह जब एक मजदूर काम करने के लिए जरूरी औजार लेने के लिए इनके घर पड़ोस के रमेश सिंह के यहां रखी इस घर की चाबी लेकर पहुंचा। मुख्य दरवाजा खोला और अंदर दाखिल हुआ। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। एक लाइन से तीनों कमरों के ताले और कुंडी टूटी हुई थी। सामान तितर-बितर था। मजदूर के द्वारा हल्ला मचाए जाने पर अगल-बगल के लोग भी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने इस चोरी की घटना की जानकारी मुंबई में रह रहे विश्वनाथ सिंह को दी। तत्काल विश्वनाथ सिंह ने अपने दोनों भाइयों को इस मामले से अवगत कराया और मुंबई से ही डायल 112 को कॉल किया। डायल 112 मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना करके वापस चली गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार इनकी एक भाई घर आने के लिए रवाना हो चुके हैं जो कल बृहस्पतिवार को घर पहुंच जाएंगे। बेचन सिंह के अनुसार घर में हुई चोरी में लगभग 50 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी हुए हैं।
इस बारे में जब थाना अध्यक्ष महेश सिंह से बात हुई उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी संज्ञान में आई है। मौके का मुआयना कर मामले की जांच की जाएगी।
Post a Comment