वन सुरक्षा कर्मियों ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वन सुरक्षा कर्मियों ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बहराईच
क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर के अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग, बहराइच आकाश दीप बधावन ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी मोतीपुर महेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल वन दरोगा शाहिद लतीफ व वन रक्षक परिक्रमादीन के द्वारा वन अ.स. 02/2023-24 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51,27/51,29/51,39/51,44/51,48ए/51 अभियोग में वांछित अभियुक्त नौशाद मैकू पुत्र रसूल निवासी ग्राम बेहनन पुरवा दा. नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर को उसके घर से, लोहे तार के 2 अदद फंदे के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया। जहाँ माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Post a Comment