पर्यावरण दिवस पर "जनपद से जंगल तक" निकाली गयी पौध वितरण यात्रा
पर्यावरण दिवस पर "जनपद से जंगल तक" निकाली गयी पौध वितरण यात्रा
राष्ट्रीय जलवायु सेना एंव "द जंगल वाइस" की ओर से निकाली गयी यात्रा।
पौध वितरण यात्रा को आंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रो डॉ अवधेश कुमार नंद ने दिखायी हरी झंडी।
मटेरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख बुद्धिलाल आर्य ने रैली का किया स्वागत।
मोतीपुर रेंज में द जंगल वाइस प्रमुख एम. रशीद की देखरेख में हुआ समापन।
मिहींपुरवा/बहराइच- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानो पर जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसी क्रम में राष्ट्रीय जलवायु सेना उत्तर प्रदेश एंव द जंगल वाइस के संयुक्त तत्वाधान में 'जनपद से जंगल तक' पौधवितरण रैली निकाल कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रती जनजागरुक किया गया।
पर्यावरण दिवस पर "जनपद से जंगल तक" निकाली गयी यह पौध वितरण यात्रा का प्रारम्भ बहराइच नगर के अम्बेडकर पार्क से किया गया जो विभन्न कस्बों से होती हुई कर्तनिया प्रभाग के मोतीपुर रेंज पर सम्पन्न हुई।
इस दौरान जगह जगह नुक्कड़ बाजारों व चौराहों पर मौजूद दुकानदारो व ग्रामीणो को जागरुक करने हेतु उनको पौधे एवं 50 कार्यकर्ताओं को काटन बैग वितरित किये गये। इसी के साथ स्वच्छ पर्यावरण हेतु विभिन्न नारे लगाये गये जिनमें से पालीथीन बैग हटाओ तथा काटन बैग अपनाओ, प्रदूषण हटाओ और पर्यावरण बचाओ, पौध रोपण से मिलेगी राहत न होगी बाढ न आपदा न कोई आफत, वृक्ष धरा के आभूषण करते दूर सदा प्रदूषण आदि नारे प्रमुख रुप से लगाये गये।
यात्रा के प्रारम्भ संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल पुष्पांजलि एवं मोमबत्ती जलाकर प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार नंद ने हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण जागरूकता रैली को रवाना किया जिसके बाद रैली के मटेरा पहुंचते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख बुद्धिलाल आर्य ने पर्यावरण रैली का स्वागत किया सबसे अंत में पर्यावरण रैली कर्तनिया प्रभाग के मोतीपुर पहुंची जहां द जंगल वाइस प्रमुख एम. रशीद की देख रेख में रैली का समापन किया गया।
रैली के शुभारंभ पर राष्ट्रीय जलवायु सेना के प्रमुख रमेश चंद्रा पर्यावरणविद् ने कहा कि वनो का महत्व हमारे जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक लगातार बना हुआ है बिना वनो के जीवन की कल्पना तक नही की जा सकती इसलिये हम सभी को वन एंव वन्यजीव का संरक्षण करना चाहिये।
रैली के समापन के अवसर पर द जंगल वाइस के प्रमुख एम. रशीद ने कहा कि आज की तेज़ भागती जिंदगी में स्वस्थ जीवन के लिये स्वच्छ पर्यावरण का होना अत्यंत आवश्यक है इसलिये हमें स्वच्छ वातावरण हेतु किये जाने वाले क्रियाकलापों को अपनी आदत बना लेनी चाहिये।
इस मौके पर इस अवसर रमेश चन्द्रा पर्यावरणविद्, द जंगल वाइस प्रमुख एम. रशीद, प्रोफेसर डॉ अवधेश कुमार नंद, पूर्व ब्लाक प्रमुख बुद्धिलाल आर्य, लायक राम यादव, डॉ प्रज्ञा सिंह,दिन दयाल पांडे, साबित राम वर्मा, विक्रम यादव, सूर्यांश सिंह,संजय जायसवाल, श्रीराम एडवोकेट समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment