ऑलमाइटी इंटर कॉलेज बृजमनगंज का छात्र यश कसौधन नौगढ़ से लापता, 48 घंटे बीत जाने के बाद भी यस का पता ना चल पाने से परिवार दुखी और परेशान
महमूद आलम
बृजनगंज/महराजगंज
बृजमनगंज नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेंद्र कसौधन के बेटे अंबरीश कसौधन का इकलौता बेटा यस कसौधान उम्र 15 वर्षीय जो ऑलमाइटी इंटर कॉलेज बृजमनगंज से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए अपने बुआ के घर नौगढ़ , सिद्धार्थनगर गया था। बीते 8 जून की रात 11:00 बजे भोजन कर घर से टहलने के लिए निकला। घंटो बीत जाने के बाद घर वापस नहीं आया जिससे बुआ के घर के सभी लोग चिंतित हो गए और खोजबीन करने लगे काफी खोजबीन करने के बाद भी अभी तक यस कसौधान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है। घर के सभी सदस्य के साथ-साथ रिश्तेदार भी जगह-जगह खोजबीन कर रहे हैं। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी यश का पता ना चल पाने से घर के सभी सदस्य दुखी और परेशान हैं।
यश कसौधन के बाबा राजेंद्र कसौधन ने कहा कि यदि किसी को यश की पता चले तो कृपया हमारे मोबाइल नंबर 9838473866 पर सूचना देने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
Post a Comment