आबकारी टीम की बड़ी छापेमारी, 250 लीटर अवैध शराब बरामद
आबकारी टीम की बड़ी छापेमारी, 250 लीटर अवैध शराब बरामद
5000 किलो लहन को मौके पर किया गया नष्ट, चार के विरूद्ध केस दर्ज
बहराइच। आबकारी आयुक्त उ0प्र0 के निर्देश पर प्रदेश में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जनपद-बहराइच में जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एवं उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार गोण्डा के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त आबकरी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा तहसील मिहींपुरवा के कई ग्रामों सुबह छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 250 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया एवं मौके पर 5000 किलो लहन को नष्ट किया गया।
तहसील मिहींपुरवा के ग्राम त्रिमुहानी हरखापुर, कंचनपुर में मुखबिर खास सूचना पर आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा रविवार की सुबह आकस्मिक छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब के कई भट्ठियां सुलगती मिली, सभी भट्ठियों से लगभग 5000 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया एवं लगभग 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। इस दौरान चार अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार के पर्यवेक्षण में अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत यह बड़ी कार्यवाही की गयी। ऐसे आगे भी निरंतर प्रवर्तन अभियान जारी रहेगा। सभी आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने तहसीलों में भी सघन अभियान चलाकर अवैध शराब में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। छापेमारी करने वाली आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार, अवधेश कुमार मिश्र, विवेक सिंह चौहान, आदित्य कुमार, विमल मोहन वर्मा, राकेश कुमार यादव एवं प्रधान व आबकारी सिपाही में हसीन, अमित कुमार, अमित, नवीन कुमार, रामयश कनौजिया, जय सिंह, कमलेश आदि शामिल रहे।
Post a Comment