24 C
en

बलिया: जनपद में सात से 22 जून तक चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा-सीएमओ


●ओआरएस घोल पिलाएं, बच्चों को डायरिया से बचाएं – सीएमओ
●आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को प्रदान करेंगी ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां 
बलिया, 5 जून 2023
गर्मी के मौसम में डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है, ऐसे में जरूरी है ‌कि शरीर में पानी की कमी न होने दें। शरीर को लगातार हाईड्रेट करते रहें। डायरिया को नियंत्रित करने में ओआरएस का घोल और जिंक की गोली रामबाण की तरह काम करती है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०जयन्त कुमार का।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सात से 22 जून तक जनपद में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोली वितरित करेंगी। इसका यह मतलब नहीं है कि जब स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध कराये तभी इसका इस्तेमाल करना है। इस अभियान का उद्देश्य है कि लोग ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोली के प्रति जागरूक हों और नियमित रूप से गर्मी के दौरान अपने पास रखें और आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल करें।
उन्होंने बताया कि डायरिया, बच्चों के लिए घातक हो सकता है, इसलिए बच्चों को लेकर खासतौर पर सावधानी बरतें। उल्टी-दस्त होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं और चिकित्सक से परामर्श लें। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच वर्ष तक की आयु वाले सभी बच्चों के घर में ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां वितरित करेंगी। इसके अलावा बच्चों वाले घरों में वह ओआरएस का घोल तैयार करने की वि‌धि भी बताएंगी जिससे जरूरत पड़ने पर घर में घोल तैयार कर बच्चे को दिया जा सके। साथ ही बच्चों को हाथ धोने के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। खासकर हाथों की सफाई का ध्यान रखें। गर्मी में खुद को हाईड्रेट रखने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहें और डायरिया होने पर ओआरएस का घोल लेना न भूलें, केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही दवा लें ।
गृह भ्रमण के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डायरिया ग्रसित बच्चों की कुपोषण की जांच भी कराएंगी और यदि बच्चा कुपोषण की श्रेणी में मिला तो उसे तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता लोगों को डायरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई, पौष्टिक आहार और कोई समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार शुरू कराने की सलाह भी देंगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment