24 C
en

धरती आबा बिरसा मुण्डा के 124वें शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी

धरती आबा बिरसा मुण्डा के 124वें शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी

बलिया। 09 जून 2023 महान आदिवासी क्रांतिकारी उलगुलान के जनक धरती आबा विरसा मुण्डा के 124वें शहादत दिवस पर बलिया कलेक्ट्रट स्थित कम्पनी बाग चन्द्रशेखर उद्यान में बिरसा मुण्डा के चित्र पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं द्वारा फूल माला श्रद्धासुमन पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा बिरसा मुण्ड अमर रहें, उलगुलान जिन्दाबाद के जोरदार नारे लगाये गये। धरती आबा बिरसा मुण्डा का नारा आमार माटी आमार राज व जल, जंगल जमीन के लिए अंग्रेजों व सूदखोर साहूकारों के खिलाफ बिरसा मुंडा द्वारा किये गये उलगुलान पर प्रकाश डालते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन प्रसाद गोंड ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपने प्राकृति व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए धरती आबा बिरसा मुण्डा के संघर्ष से प्रेरणा लेकर संगठित एकजुट संघर्ष छेड़ने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अ0 भा0 गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास गोंड ने छात्र नौजवानों के जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी हो इसके संघर्ष में पूर्ण रूप से सहयोग करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारत के राजपत्र, संविधान व शासनादेश तथा जिलाधिकारी के आदेश/निर्देश के बावजूद भी तहसीलदार व लेखपाल द्वारा गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी नहीं किया जा रहा है। अनावश्यक रूप से परेशान व उत्पीड़न किया जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र के अभाव में गोंड छात्र अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति व नौकरी हेतु विभिन्न प्रतियोगी के फार्म भरने से वंचित हो जा रहे हो जा रहे हैं। आदिवासी गोंड समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार वह जिला प्रशासन की होगी! गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि बिरसा मुण्डा के संघर्षो से प्रेरणा लेकर गोंड जाति प्रमाण पत्र के लिए सड़क पर संघर्ष करने के साथ-साथ मा0 उच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिउत जी गोंड, ओमप्रकाश गोंड, दीपक गोंड, तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, सुचित गोंड, सुरेश शाह, कपिलमुनि गोंड, सुदेश शाह, विश्वेश्वर गोंड, सोनू गोंड, कृष्णा गोंड, प्रमोद गोंड, गुड्डू गोंड, भूवनेश्वर गोंड, शिवसागर गोंड, महेन्द्र गोंड, रूद्र गोंड, बेचू गोंड, अरविंद गोंडवाना प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड तथा संचालन संगठन मंत्री उमेश गोंड ने किया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment