24 C
en

सीएचसी पर कई महीनों से उपलब्ध नही है मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्डMaternal and child protection card is not available at CHC for many months


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली:


सीएचसी पर कई महीनों से  उपलब्ध नही है मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड


आखिर कैसे होगी ?


 1 *प्रसव की संभावित तिथि व शिशु जन्म की वास्तविक तिथि की जानकारी*


2 *मातृ एवं शिशु में होने वाले संभावित खतरों की जानकारी*


3 *आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण के दौरान एमसीपी कार्ड के उपयोग से मां व परिवार को उचित सलाह*


4 *एमसीपी कार्ड पर दर्ज आरसीएच नंबर से स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने में मदद*


5 *जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में एमसीपी कार्ड सहायक*


        गर्भावस्था में स्वस्थ रहने के लिए हर संभव और सही प्रयास किया जाना जरूरी है। किसी भी प्रकार की शंका के लिए गर्भवस्था के रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए जाने वाले एमसीपी कार्ड (मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड) की मदद ली जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले एमसीपी कार्ड में गर्भावस्था के दौरान व प्रसव के बाद शिशु की संपूर्ण देखभाल को लेकर जानकारियां दी जाती हैं। यदि एमसीपी कार्ड में लिखी सभी जानकारियों का अनुसरण किया जाए तो जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए यह कार्ड वरदान साबित होता है।

    

     लेकिन पिछले कई महीनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र कुदरहा में एमसीपी कार्ड उपलब्ध नही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब इतने महीनों से कार्ड उपलब्ध नही है तो जिम्मेदार क्या कर रहे थे। बिना इस कार्ड के लाभार्थियों को कैसे लाभ मिलता है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से गर्भवतियों को लाभ नही मिल पा रहा है।


     इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा प्रभारी डॉ फैज वारिस ने बताया कि पिछले कई महीनों से एमसीपी कार्ड नहीं मिल पाया है। जो स्टॉक में था उसी से काम चल रहा था। मामला जिला अधिकारी सहित सभी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। जल्द ही कार्ड छपाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment