24 C
en

दर्जन भर पक्षियों जानवरों की आवाज निकालते है जानी वॉकर, देखें वीडियो Jani Walker makes sounds of dozens of birds and animals, watch video


 यूपी: हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले दिव्यांग जानी वॉकर अपनी विलक्षण प्रतिभा के कारण सेलिब्रिटी बन चुके है।दरअसल वह दस पशु पक्षियों की आवाज हूबहू निकालते है।उनको देखकर लोग अनायास उन्हें अपने पास रोंक लेते है और फिर उनसे आवाज सुनकर ही उन्हें जाने देते है।


सुरसा के रामपुर के रहने वाले जानी वॉकर पैरों से दिव्यांग है लेकिन वह आजकल सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहे हैं।दरअसल जानी वॉकर हू-ब-हू अलग-अलग पशुओं और पक्षियों की आवाज निकाल रहे है।कहते हैं दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है कई बार इन्हें निखरने का मौका मिलता है, तो कुछ लोगों के सपने अधूरे रह जाते हैं।कुछ ऐसा ही जानी वॉकर के साथ है।जानी वॉकर को आप ही देख लीजिए किस तरह वह पशु-पक्षियों की हू-ब-हू आवाज निकाल रहे है।उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही इस तरह का शौक था।लोग जब उन्हें देखते है तो उन्हें रोंक लेते है और उनसे आवाज सुनकर ही उन्हें जाने देते है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment