युवा पत्रकार की आकस्मिक मौत से पसरा मातम, मीडियाकर्मियों ने की शोकसभा
यूपी: करहां मऊ रानीपुर थानांतर्गत मंडूसरा ग्राम के युवा पत्रकार और पूर्व छात्रनेता की आकस्मिक और असामयिक मौत से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है। तमाम सामाजिक एवं राजनीति जगत से जुड़े हुए लोग शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाने पहुँच रहे हैं। मीडिया जगत के लोगों ने शोकसभा कर अपने साथी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम गेंहू की कटाई के लिए हार्वेस्टर की तलाश में कई लोगों से मिले। रात में खाना खाकर घर के बगल में ही स्थित बैठक में सोने चले गए। सुबह देर तक नहीं उठने पर जब परिजन जगाने पहुँचे तो उन्हें मृत पाकर लोग रोने-पीटने लगे। नौजवान पत्रकार और समाजसेवी की आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्रवासी ग़मज़दा हैं तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है। कोई मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहा है तो कोई ब्रेन हैमरेज।
लोगों ने बताया कि उक्त गाँव निवासी दयाशंकर सिंह के तीन पुत्रों में सबसे छोटे 32 वर्षीय पृथ्वीनाथ सिंह 'दीपक' सुलगता सच और फायर बुलेटिन नामक चैनल के प्रधान संपादक रहे। साथ ही पढ़ाई के दौरान जनता पीजी कालेज रानीपुर में छात्रसंघ की राजनीति में सक्रिय रहते हुए उपाध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सक्रिय राजनीति में भी भाग लेते रहते थे। उनकी शादी आगामी लगन में तय हो गयी थी, परंतु रात में सोते समय ही उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया। परिवार में उनके पीछे बूढ़े माता-पिता, दो बड़े भाई एवं उनका परिवार है।
स्थानीय सुहवल बाजार में मीडिया जगत के उनके सहकर्मियों, स्थानीय पत्रकारों सहित स्थानीय लोगों विजय प्रताप यादव, मयंक सिंह पल्लू, रामनवल प्रजापति, बिजेन्द्र यादव, आशुतोष पांडेय, विजय कुमार सिंह, आसिफ खां, प्रताप कुमार गौतम, भरत सिंह, अनिल चौहान, सुरेन्द्र चौहान, वीरू सिंह आदि ने शोकसभा कर अपने युवा साथी की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार गाज़ीपुर में किया गया।
Post a Comment