किसानों के सामने धू धू कर जली गेहूं की खड़ी फसलें
बलिया: बलिया में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं आज फिर एक बार किसानों को हताश और परेशान देखा गया जब किसानों के आंखों के सामने ही उनकी फसलें देखते ही देखते जलकर राख हो गई। जिले के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत झरकटहां एवं श्रीनगर गांव में भूसा बनाने वाली मशीन की चिनगारी से लगी आग में शुक्रवार की दोपहर बाद दर्जनों किसानों की गेहूं की खड़ी फसल तथा गेहूं के बोझों सहित लगभग ढाई सौ बीघा की गेहूं की फसल तथा सरसों की फसल जल कर राख हो गये।
झरकटहां में शुक्रवार की दोपहर बाद भूसा बनाने वाली मशीन से भूसा बनाया जा रहा था।इस बीच अचानक उस मशीन से अचानक चिनगारियां निकलने लगीं।इन चिनगारियों से झरकटहां के खेतों की खड़ी गेहूं की फसलों में आग लग गयी।पछुआ हवाओं के शह पर आग बढ़ते बढ़ते श्रीनगर,बघमरियां तथा वशिष्ठ नगर प्लाट के खेतों की खड़ी फसलों को जलाते हुए पूरे क्षेत्र में फैल गई।देखते देखते झरकटहां के दिनेश्वर सिंह की 7 बीघा,रामायण यादव की 5 बीघा,बृजेश यादव की 1 बीघा,तारकेश्वर सिंह की 5 बीघा,दीनानाथ वर्मा की 5 बीघा,रणजीत यादव 10 कट्ठा सरसों राजनारायण सिंह की 1 बीघा सहित श्रीनगर के राजेश यादव की 5 बीघा,योगेंद्र यादव की 1बीघा, राम गहन यादव की 1 बीघा,सुरेंद्र यादव की 2 बीघा,शिव शंकर राय की 12 बीघा,पारस यादव की 2 बीघा,बासदेव यादव की 2 बीघा,भीष्म यादव की 2 बीघा,भिखारी यादव 2 बीघा, विनय सिंह की 3 बीघा, मधुसूदन यादव की 8 बीघा,मास्टर यादव की 3 बीघा, राजबली यादव की डेढ़ बीघा सहित किसानों के मुताबिक ढाई सौ बीघा खड़ी गेहूं की फसल सहित खेतो काट कर रखे थ्रेसिंग को रखे गए गेहूं की फसल जल कर राख हो गया।
Post a Comment