किसानों और महिलाओं का अपनी भूमि न पाने पर छलका दर्द
ग्रामीणों ने रोका जल निगम के पानी की टंकी का खुदाई का कार्य
महराजगंज: जिला के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम
लेहड़ा टोला अजायबनगर में जल निगम की टंकी के लिए चिन्हित भूमि पर खुदाई के लिए निगम की टीम आयी तो किसानों ने खुदाई का कार्य रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य होने का प्रस्ताव है वहां पर उनकी निजी खेती है जो आज तक वह करते आए हैं वहां पर उपस्थित किसानों का यह कहना है कि पहले उनका रकबा नम्वर की जो भूमि है उनको नाप कर सारे किसानों को सही से दिया जाए उसके पश्चात खुदाई का कार्य प्रारंभ किया जाए किसानों का यह भी आरोप है कि चकबंदी विभाग द्वारा लोग आये थे लेकिन बिना सबके नंबर की पैमाइश किए बिना ही चले गए । किसानों का कहना हैं की मौजूदा वक्त में उनका रकबा की भूमि कम है ।
उन्होंने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।मौके पर जो जल निगम के लोग आये है उनका कहना है कि हमें यही पर जगह चिन्हित करके दिया गया था इसलिए हम खोदाई कार्य हम यही से प्रारंभ करेंगे।
Post a Comment